Jim Corbett Award:उत्तराखंड सरकार शुरू करेगी “जिम कॉर्बेट अवॉर्ड”, पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को मिलेगा सम्मान

Jim Corbett Award / रामनगर: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की स्थापना के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर रामनगर नगरपालिका ऑडिटोरियम में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उत्तराखंड के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर वन मंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार जल्द ही “जिम कॉर्बेट अवॉर्ड” शुरू करेगी। यह पुरस्कार हर वर्ष पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को दिया जाएगा।(Jim Corbett Award)

कार्यक्रम की शुरुआत जिम कॉर्बेट के जीवन और उनके योगदान पर आधारित एक डॉक्युमेंट्री फिल्म से हुई, जिसमें बताया गया कि किस प्रकार जिम कॉर्बेट ने एक शिकारी से वन्यजीव संरक्षक की भूमिका निभाई और भारत में बाघ संरक्षण की नींव रखी। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद भारतीय डाक विभाग द्वारा जिम कॉर्बेट की 150वीं जयंती पर आधारित विशेष स्मारक लिफाफा (कमेमोरेटिव कवर) जारी किया गया, जिसका विमोचन वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जिम कॉर्बेट(Jim Corbett Award) केवल शिकारी नहीं थे बल्कि बाघ एवं वन संरक्षण के अग्रदूत थे। यह अवॉर्ड पर्यावरणीय जागरूकता बढ़ाने और संरक्षण कार्यों में जनभागीदारी सुनिश्चित करने का माध्यम बनेगा। कार्यक्रम के अंत में कॉर्बेट प्रशासन की ओर से वन्यजीव संरक्षण में सक्रिय वनकर्मियों, फॉरेस्ट गार्ड्स और स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों को भी सम्मानित किया गया।