उत्तराखंड बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति हेतु मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार बने बी.डी. सिंह

देहरादून: उत्तराखंड शासन ने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के पूर्व प्रशासक और मुख्य कार्याधिकारी रह चुके भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी बी.डी. सिंह को उनके दीर्घ अनुभव को देखते हुए चारधाम यात्रा और बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति हेतु मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया है। इस संबंध में शासन की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।
24 जुलाई को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बी.डी. सिंह को मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार (अवैतनिक) के रूप में को-टर्मिनस आधार पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से मुख्यमंत्री की स्वेच्छा अथवा उनके कार्यकाल की अवधि तक, जो भी पहले हो, नियुक्त किया गया है। इस अवधि में समिति द्वारा उन्हें आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
इस नियुक्ति पर बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित समाज तथा बीकेटीसी कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। संघ के अध्यक्ष विजेंद्र विष्ट, सचिव भूपेंद्र रावत, उपाध्यक्ष रविंद्र भट्ट, पारेश्वर त्रिवेदी सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने बी.डी. सिंह के पुनः सलाहकार बनने पर हर्ष जताया।