
Weather Update/उत्तराखंड : पर्वतीय जिलों में आज सोमवार को भारी बारिश होने की संभावना के मद्देनजर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से राज्य की राजधानी देहरादून समेत पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में न केवल तेज बारिश होगी बल्कि बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं भी चलने की संभावना है। प्रदेश के अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। यह मौसमी स्थिति केवल आज तक सीमित नहीं है बल्कि आने वाले दिनों में भी जारी रहने की उम्मीद है।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 2 अगस्त तक पूरे प्रदेश में तेज दौर की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। इस स्थिति को देखते हुए प्रदेशवासियों से सलाह दी गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतें। विशेषकर पर्वतीय मार्गों पर आवागमन के दौरान अतिरिक्त सतर्कता की आवश्यकता है। स्थानीय प्रशासन भी इस मौसमी चुनौती से निपटने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।