Ludhiana: नैना देवी से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी नहर में गिरी, 6 की मौत

पंजाब: लुधियाना में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें नैना देवी से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी महिंद्रा पिकअप गाड़ी मजगेड़ा नहर पुल के पास बठिंडा ब्रांच कैनाल में जा गिरी। इस भीषण हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 3 महिलाएं, 2 बच्चे और 1 पुरुष शामिल हैं। हादसे के समय गाड़ी में करीब 32 लोग सवार थे और 5 से 6 लोग अभी भी लापता हैं।
घटना रात 9:30 बजे के आसपास घटित हुई जब पिकअप वाहन जगेड़ा पुल से गुजर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन अचानक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। हादसे की सटीक वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन वाहन की तेज रफ्तार, ड्राइवर की थकावट या ओवरलोडिंग इसके संभावित कारण हो सकते हैं। यह वाहन धार्मिक यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा था।(Ludhiana)
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय गुरुद्वारा साहिब से लाउडस्पीकर के जरिए घोषणा की गई, जिससे गांव माणकवाल और आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने रात के अंधेरे में ही बचाव कार्य शुरू कर दिया और बाद में पुलिस तथा बचाव दल भी मौके पर पहुंचे। तेज बहाव और रात का अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू कार्य में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
वर्तमान में बचाव दल लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं और अधिकारी हादसे की जांच कर रहे हैं। यह घटना एक बार फिर वाहनों में अधिक भीड़ भरने और तेज गति से चलाने के खतरों को उजागर करती है। पुलिस ने हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं ताकि इसके सही कारणों का पता लगाया जा सके।