Dehradun:लैंसडाउन चौकी पर अव्यवस्थित पार्किंग के खिलाफ छापेमारी, 4 वाहन सीज
परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, गलत पार्किंग करने वाले चालकों में हड़कंप

Dehradun: लैंसडाउन चौकी पर बढ़ती ट्रैफिक जाम की समस्या और अव्यवस्थित पार्किंग को देखते हुए परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। डॉ. अनीता चमोला, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) देहरादून संभाग ने पंकज श्रीवास्तव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) देहरादून के साथ मिलकर संयुक्त छापेमारी की कार्रवाई की।
इस कार्रवाई के दौरान सड़क पर अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों को हटवाया गया और यात्रियों के चढ़ने-उतरने के लिए रुकने वाली नगर बस, टीजीएमओ की बसें, उत्तरकाशी यूनियन के वाहन, स्थानीय स्टेज कैरिज वाहन और टेम्पो ट्रैवलर के यूनियन प्रतिनिधियों व वाहन स्वामियों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहन खड़े करने के सख्त निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जेब्रा क्रॉसिंग और मोड़ों पर किसी भी स्थिति में वाहन खड़ा करने पर उसे सीज कर दिया जाएगा।
छापेमारी के दौरान अव्यवस्थित तरीके से खड़े होकर यातायात में बाधा डालने वाले चार वाहनों को तत्काल सीज कर लिया गया। इस कड़ी कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। गलत तरीके से पार्किंग करने वाले सभी वाहन चालकों के लाइसेंस के विरुद्ध भी कार्रवाई की सिफारिश की गई है। साथ ही सड़क पर अव्यवस्थित ढंग से खड़े होकर यातायात बाधित करने वाले फल-सब्जी के ठेले संचालकों को भी उचित स्थान पर जाने के निर्देश दिए गए और इस संबंध में नगर निगम देहरादून को भी अवगत कराया गया।
इसके अतिरिक्त 28 जुलाई को आईएसबीटी शिमला बाइपास फ्लाईओवर के पास हुई वाहन दुर्घटना के स्थल का भी संयुक्त निरीक्षण किया गया। आईएसबीटी फ्लाईओवर पर ऋषिकेश व हरिद्वार की ओर जाने वाले हल्के वाहनों के लिए अलग लेन बनाई गई है, जिसका बोर्ड फ्लाईओवर में लेन शुरू होने वाले स्थान पर लगाया गया है। अधिकारियों ने शिमला बाइपास तिराहे पर भी एक अतिरिक्त बोर्ड लगाने के लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति के माध्यम से पुनः सूचना भेजी है।
प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का संभावित कारण स्कूटी चालक का बाईं ओर से बस को ओवरटेक करना और बस चालक द्वारा समय पर ब्रेक न लगा पाना पाया गया है। इस संबंध में देहरादून-विकासनगर-डाकपत्थर मार्ग पर संचालित सभी बस चालकों व परिचालकों की काउंसलिंग के लिए अगस्त के पहले सप्ताह में एक सड़क सुरक्षा सेमिनार/वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है ताकि वाहन चालकों को बढ़ते यातायात की चुनौतियों के बारे में जागरूक किया जा सके।
कार्रवाई के दौरान रैपिडो ऑनलाइन ऐप के माध्यम से अवैध रूप से संचालित निजी दुपहिया वाहन को आशारोडी में सीज किया गया और अवैध रूप से चल रही एक ई-बस को भी जब्त किया गया। रैपिडो ऑनलाइन सेवा प्रदाता को इस संबंध में नोटिस जारी किया जा रहा है कि वे किस आधार पर निजी वाहनों को व्यावसायिक कार्य में अवैध तरीके से प्रयोग करा रहे हैं। आईएसबीटी और उसके आसपास अव्यवस्थित तरीके से पार्क किए गए 12 वाहनों का चालान भी काटा गया।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और गलत पार्किंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह पहल देहरादून में बढ़ती यातायात समस्या के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।