Road Accident: ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत

Road Accident ऋषिकेश: बुधवार ऋषिकेश स्थित आरटीओ कार्यालय के निकट एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो चालकों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब एक ट्रक और ट्रोले के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई।
घटना की जानकारी मिलते ही कंट्रोल रूम ऋषिकेश से एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला को सूचना दी गई। हेड कांस्टेबल अर्जुन पंवार के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल पहुंची। दुर्घटना में एक ट्रोला और बोरिंग मशीन से लैस ट्रक के बीच इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि ट्रोले में तुरंत आग भड़क उठी।
आग की लपटों में फंसकर ट्रोला चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसी तरह ट्रक चालक भी इस हादसे में अपनी जान गंवा बैठा। हालांकि, ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस ने मिलकर वाहन से सुरक्षित निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। घायल व्यक्ति का इलाज जारी है।
पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और मृतकों की पहचान की जा रही है। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को उजागर करता है।