Dehradun:स्टॉक ट्रेडिंग के नाम पर बैंक कर्मी से लाखों की ठगी

Dehradun: राजधानी में साइबर अपराधियों ने एक बार फिर अपना जाल बिछाया है। इस बार निशाने पर आया एक निजी बैंक कर्मचारी, जिसे स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी का शिकार बनाया गया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम कंट्रोल पुलिस थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
तरला अधोईवाला निवासी मोहम्मद सिराज ने साइबर क्राइम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 11 जून को उनके व्हाट्सएप पर एक महिला का संदेश आया। उस महिला ने अपना नाम आरोही पटेल बताया और दावा किया कि वह 360 वन कंपनी लिमिटेड में असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है तथा स्टॉक खरीदने-बेचने की सलाह देती है। इसके बाद दोनों के बीच नियमित बातचीत होने लगी।
17 जून को कथित आरोही पटेल ने सिराज को एक नंबर भेजकर स्टॉक ट्रेडिंग के लिए प्रेरित किया। साइबर ठगों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि निवेश करने पर बेहतरीन मुनाफा मिलेगा। 25 जून को पीड़ित को बार-बार स्टॉक की जानकारी दी गई और अच्छे रिटर्न का लालच देकर एक गूगल फॉर्म भरवाया गया। 29 जून तक फॉर्म की तथाकथित जांच के बाद सिराज को 360 वन कंपनी लिमिटेड के नाम से आईडी जारी की गई और एक प्रमाण पत्र ईमेल के माध्यम से भेजा गया, जिसमें फर्जी सेबी रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा था।
30 जून को ठगों ने सिराज से 360 वन नाम का एक एप डाउनलोड करने के लिए लिंक भेजा। इस एप के माध्यम से स्टॉक ट्रेडिंग करने के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा कराए गए। 3 जुलाई को सिराज से यूपीआई के माध्यम से 50 हजार रुपए और 4 जुलाई को 60 हजार रुपए अलग-अलग खातों में जमा कराए गए। इस तरह साइबर अपराधियों ने कुल 1.10 लाख रुपए की ठगी की।
यह मामला साइबर अपराधियों की बढ़ती चालाकी को दर्शाता है, जो नकली कंपनियों और फर्जी प्रमाण पत्रों का इस्तेमाल करके लोगों को धोखा देते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन निवेश करने से पहले कंपनी की पूरी जांच करें और अज्ञात व्यक्तियों के वित्तीय सलाह पर भरोसा न करें।