Champawat:बनबसा बॉर्डर पर 78 लाख की नेपाली करेंसी के साथ भारतीय युवक गिरफ्तार
Champawat:भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बनबसा बॉर्डर पर नियमित चेकिंग के दौरान एसएसबी के जवानों ने एक भारतीय युवक को 78 लाख रुपए की नेपाली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी व्यक्ति अपनी कार से इस भारी मात्रा में नेपाली मुद्रा को नेपाल ले जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन एसएसबी की सतर्कता के कारण उसकी योजना नाकाम हो गई।
एसएसबी द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, 03 अगस्त को 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने बनबसा स्थित अंतरराष्ट्रीय चेक पोस्ट पर एक आर्टिका कार की गहन तलाशी ली। इस दौरान कार से 78 लाख रुपए की नेपाली करेंसी बरामद की गई। गिरफ्तार युवक की पहचान सलमान अंसारी पुत्र रजा अंसारी, निवासी मीना बाजार बनबसा, जिला चंपावत के रूप में हुई है। जब अधिकारियों ने सलमान से इस भारी मात्रा में नेपाली करेंसी के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी कागजात पेश नहीं कर पाया।
फिलहाल एसएसबी अधिकारी सलमान अंसारी से विस्तृत पूछताछ कर रहे हैं कि उसे इतनी बड़ी मात्रा में नेपाली करेंसी कहां से प्राप्त हुई और वह इसे किस उद्देश्य से नेपाल ले जा रहा था। जब्त की गई 78 लाख रुपए की नेपाली करेंसी को आगामी कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। यह घटना एक बार फिर भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की चौकसी और सुरक्षा व्यवस्था की प्रभावशीलता को दर्शाती है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन की गहन जांच की जा रही है।