Uttarakhand :मुख्यमंत्री धामी ने किया सीएम सशक्त बहना उत्सव योजना का शुभारंभ
95 विकासखंडों में एक साथ शुरू हुआ राज्यस्तरीय कार्यक्रम

Uttarakhand/देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में सीएम सशक्त बहना उत्सव योजना के तहत 95 विकासखंडों में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा रक्षाबंधन के लिए तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों के स्टॉल का अवलोकन किया।
महिलाओं ने मुख्यमंत्री को बांधी राखी
कार्यक्रम के दौरान महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्याओं ने मुख्यमंत्री को राखी बांधकर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़कर महिलाओं ने आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम की है और राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने का माध्यम बन रही हैं।(Uttarakhand)
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य की महिलाओं ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर यह सिद्ध कर दिया है कि यदि मातृशक्ति को अवसर, संसाधन और सहयोग मिले तो वह न केवल स्वयं को सशक्त बना सकती है बल्कि परिवार, समाज और प्रदेश के विकास में भी अहम भूमिका निभा सकती है।
सीएम धामी ने गर्व के साथ बताया कि प्रदेश की 1.63 लाख से अधिक बहनों ने लखपति दीदी बनकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नया इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और बिक्री के लिए भी एक सशक्त इको सिस्टम विकसित किया है।
मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्पादों की प्रोसेसिंग और मार्केटिंग के लिए 49 ग्रोथ सेंटर स्थापित किए गए हैं। ये केंद्र महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को बेहतर गुणवत्ता और पैकेजिंग के साथ बाजार तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है। यह योजना न केवल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही है बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी सृजित कर रही है।इस अवसर पर विधायक मुन्ना सिंह चौहान समेत अन्य सरकारी अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्याओं ने अपने हस्तनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया और उनकी गुणवत्ता की सराहना की गई।