गंगोत्री मार्ग पर अतिवृष्टि आपदा: तीर्थयात्रियों को बीकेटीसी के विश्राम गृह निशुल्क मिलेंगे

देहरादून: उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम मार्ग पर धराली क्षेत्र में हुई भारी वर्षा और आपदा से जनधन की हानि पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे मौसम विभाग के पूर्वानुमानों को ध्यान में रखते हुए ही यात्रा पर निकलें।
बीकेटीसी अध्यक्ष ने आपदा के मद्देनज़र यात्रा मार्गों पर स्थित समिति के सभी धर्मशालाओं व विश्राम गृहों को तीर्थयात्रियों के लिए निशुल्क उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस यात्रा वर्ष में बरसात के दौरान आपदा या संकट की स्थिति में किसी भी तीर्थयात्री से आवासीय शुल्क नहीं लिया जाएगा।
गौरतलब है कि लगातार हो रही बारिश के कारण बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा मार्ग पर कई स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिससे तीर्थयात्री अपने गंतव्यों तक समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में तीर्थयात्रियों को राहत देने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
मंदिर समिति की धर्मशालाएं और विश्राम गृह ऋषिकेश, देवप्रयाग, टिहरी, घनशाली, पौड़ी, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, चमोली, नंदप्रयाग, जोशीमठ और बदरीनाथ में स्थित हैं, जहां सामान्य स्थिति में सीमित शुल्क लिया जाता है। आपदा की स्थिति में ये सभी स्थान तीर्थयात्रियों को निःशुल्क उपलब्ध रहेंगे।