जोशीमठ:नृसिंह मंदिर में आईटीबीपी और बीकेटीसी का संयुक्त स्वच्छता अभियान

जोशीमठ : स्वच्छता ही सेवा मिशन 2025 के अंतर्गत भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के कर्मचारियों ने मिलकर जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर में एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया।
बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती के अनुसार, जोशीमठ में तैनात प्रथम वाहिनी आईटीबीपी के जवानों और अधिकारियों ने पहले भगवान नृसिंह बदरी के दर्शन किए, उसके बाद बीकेटीसी कर्मचारियों के साथ मिलकर मंदिर परिसर की व्यापक सफाई की।
इस विशेष अभियान में सफाईकर्मियों ने रस्सी की सहायता से मंदिर की ऊंची दीवारों तक पहुंचकर पूरी तरह से सफाई का कार्य किया।इस महत्वपूर्ण पहल में आईटीबीपी प्रथम वाहिनी के अधिकारियों और जवानों के अतिरिक्त बीकेटीसी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, प्रशासनिक अधिकारी विवेक थपलियाल, नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण, प्रबंधक भूपेंद्र राणा और पुजारी सुशील डिमरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह अभियान स्वच्छता ही सेवा मिशन के तहत धार्मिक स्थलों की पवित्रता और स्वच्छता बनाए रखने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।