पुणे में भीषण सड़क हादसा: आठ महिलाओं की मौत, 25 घायल

पुणे:महाराष्ट्र के पुणे जिले में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। पहाड़ी इलाके में एक पिकअप वैन के सड़क से 25-30 फीट नीचे गिरने से आठ महिलाओं की दुखद मौत हो गई और 25 लोग बुरी तरह घायल हो गए। यह हादसा दोपहर एक बजे पैत गांव के पास हुआ जब श्रावण मास की धार्मिक यात्रा पर जा रहे 30-35 यात्रियों से भरी पिकअप वैन का चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा।
पापलवाड़ी गांव के निवासी ये श्रद्धालु पश्चिमी महाराष्ट्र के खेड़ तहसील स्थित प्रसिद्ध क्षेत्र महादेव कुंडेश्वर मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस के अनुसार, वैन में अधिकांश महिलाएं और बच्चे सवार थे। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और राहत कार्य में सहयोग किया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों में शोभा ज्ञानेश्वर पापड़, सुमन कालूराम पापड़, शारदा रामदास चोरगे, मंदा कनिफ दरेकर, संजीवनी कैलास दरेकर, मीराबाई संभाजी चोरगे, बयदाबाई नयनेश्वर दरेकर और शकुंतला तानाजी चोरगे शामिल हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर संवेदना व्यक्त की है। पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी, जबकि घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है और शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की है।