देहरादून

देहरादून में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर एचआईवी/एड्स जागरूकता कार्यक्रम

देहरादून:  अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आज देहरादून के राजपुर रोड स्थित एन.आई.पी.वी.डी. सभागार में उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा एक महत्वपूर्ण विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। “एचआईवी/एड्स की रोकथाम, जागरूकता तथा नशा मुक्त उत्तराखंड” विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों युवा छात्र-छात्राओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर परियोजना निदेशक डॉ. अमित शुक्ला, शिक्षाविद् व सामाजिक कार्यकर्ता श्री ललित जोशी, सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग के उपनिदेशक श्री रवि बिरजानियां, हुडको के रीजनल हेड श्री संजय भार्गव और सामाजिक कार्यकर्ता श्री अनिल वर्मा उपस्थित रहे। डॉ. शुक्ला ने अपने स्वागत संबोधन में युवाओं से जागरूकता के ब्रांड एंबेसडर बनने का आह्वान किया और बताया कि राज्य में एचआईवी/एड्स की रोकथाम हेतु विविध योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

 

मुख्य वक्ता श्री ललित जोशी ने युवा शक्ति को राष्ट्र की रीढ़ बताते हुए कहा कि स्वस्थ युवा ही सशक्त राष्ट्र की नींव होते हैं। उन्होंने युवाओं को नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूर रहकर समाज सेवा में भाग लेने का संदेश दिया। श्री रवि बिरजानियां ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के महत्व पर जोर दिया, जबकि श्री संजय भार्गव ने युवाओं से सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने की अपील की।

कार्यक्रम की विशेषता हंसा कला ग्रुप द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक था, जिसमें एचआईवी/एड्स के कारण, बचाव के उपाय और नशे के दुष्परिणामों को प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया। नाटक ने युवाओं को यह समझाया कि किस प्रकार शिक्षा और जागरूकता से इस समस्या को रोका जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में उन सभी संगठनों और व्यक्तियों को सम्मानित किया गया जो उत्तराखंड में एचआईवी/एड्स जागरूकता और सामाजिक सेवा में सक्रिय योगदान दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button