घटना
कर्नाटक में सनसनीखेज वारदात: दंत चिकित्सक ने सास की हत्या कर शव के टुकड़े किए

कर्नाटक : तुमकुरु जिले के कोराटागेरे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दंत चिकित्सक ने अपनी सास की हत्या कर दो साथियों की मदद से शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए।
पुलिस अधीक्षक अशोक केवी ने बताया कि 7 अगस्त को कोराटागेरे थाना क्षेत्र में मानव अंगों के टुकड़े मिलने की सूचना मिली।
जांच के दौरान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो हाथ, मांसपेशियां और आंत के कुछ हिस्से बरामद किए। मामले में पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई शुरू कर दी है।