देहरादून: मौसम पूर्वानुमान देखकर करें यात्रा, तीर्थयात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता – बीकेटीसी अध्यक्ष

देहरादून: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने उत्तराखंड चारधाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों से विशेष अपील करते हुए कहा है कि वे मौसम के पूर्वानुमान के आधार पर ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
बीकेटीसी अध्यक्ष ने हाल की घटनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व श्री गंगोत्री यात्रा मार्ग पर स्थित धराली, उत्तरकाशी में अतिवृष्टि के कारण एक दुर्भाग्यपूर्ण आपदा की घटना हुई है। उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रत्यक्ष दिशा-निर्देशन में बचाव एवं आपदा राहत के कार्य तेजी से चल रहे हैं। द्विवेदी जी ने आशा व्यक्त की है कि धराली में शीघ्र ही जनजीवन सामान्य स्थिति में वापस आ जाएगा।
प्रशासनिक स्रोतों के अनुसार, उत्तराखंड में निरंतर हो रही भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के कारण चारधाम यात्रा मार्गों की स्थितियां प्रभावित हुई हैं। इन प्रतिकूल परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। श्री बदरीनाथ धाम, श्री केदारनाथ धाम के साथ-साथ हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी के लिए 14 अगस्त तक यात्रा पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है।
यह निर्णय तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है। बीकेटीसी अध्यक्ष ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे धैर्य रखें और मौसम की स्थिति में सुधार होने का इंतजार करें। उन्होंने आश्वासन दिया है कि स्थिति सामान्य होते ही यात्रा मार्ग पुनः खोल दिए जाएंगे और तीर्थयात्रियों को उचित सूचना प्रदान की जाएगी।