उत्तराखंड
डीएम और एसएसपी बदले
देहरादून।
सरकार ने ट्रांसफर पोस्टिंग के सिलसिले में शनिवार को राजधानी देहरादून के डीएम और एसएसपी को भी हटा दिया है। अब देहरादून में सोनिका को डीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सोनिका टिहरी में भी डीएम रह चुकी हैं। इसके अलावा दिलीप सिंह कुंवर को एसएसपी देहरादून की जिम्मेदारी दी गई। कुंवर उधमसिंह नगर के भी एसएसपी रह चुके हैं। देहरादून के निवर्तमान डीएम आर राजेश कुमार को बाध्य प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। उल्लेखनीय है कि सोनिका का नाम पिछले लंबे समय से देहरादून के डीएम के लिए चल रहा रहा। सोनिका को कुछ समय पहले स्मार्ट सिटी का सीईओ भी सरकार ने बना कर स्पष्ट संदेश दे दिया था।