Uncategorized

मसूरी में लगातार बारिश से भूस्खलन, बाराह कैंची की मलिन बस्ती में मकान क्षतिग्रस्त

मसूरी। उत्तराखंड में रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मसूरी में लगातार हो रहे भूस्खलनों से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोमवार को बाराह कैंची मार्ग स्थित मलिन बस्ती में भूस्खलन से एक मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

बारिश से बढ़ा खतरा

मौसम विभाग की चेतावनी के बीच मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में भूस्खलन और मलबा गिरने की घटनाएं आम हो गई हैं। जगह-जगह सड़कों पर मलबा, गिरे पेड़ और दरारें लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गए हैं। सबसे गंभीर हालात बाराह कैंची की मलिन बस्ती में देखने को मिल रहे हैं, जहां कई मकान खतरे की जद में हैं।

तीन मकान असुरक्षित घोषित

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, एक मकान का पुश्ता पूरी तरह ढह गया है और उसका ढांचा असुरक्षित हो गया है। वहीं दो अन्य मकानों में भी गंभीर दरारें पाई गई हैं। इस वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

स्थानीय निवासी देवकी देवी ने कहा, “हर साल बारिश होती है, लेकिन इस बार हालात बेकाबू हैं। रातभर नींद नहीं आती, डर लगता है कि कहीं मकान ही न टूट जाए।”

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है और संवेदनशील इलाकों में निगरानी भी बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button