Gujarat
अहमदाबाद स्कूल में 10वीं के छात्र ने 8वीं के विद्यार्थी की हत्या, परिजनों का बवाल और तोड़फोड़

अहमदाबाद : अहमदाबाद के सेवेंथ-डे एडवेंटिस्ट स्कूल में मंगलवार को हुई घटना ने पूरे शहर को दहला दिया। यहां 10वीं कक्षा के एक छात्र ने 8वीं कक्षा के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र ने बुधवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
छात्र की मौत से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां आक्रोशित परिजनों से पुलिस की झड़प भी हुई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।