Uncategorized

 देहरादून में वोट चोरी के विरोध में युवा कांग्रेस का मशाल जुलूस, राज्य निर्वाचन आयोग के खिलाफ प्रदर्शन

देहरादून: कांग्रेस पार्टी द्वारा मतदाता सूचियों में हेरफेर और वोट चोरी के आरोपों को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत आज देहरादून में एक प्रभावशाली मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष विनीत प्रसाद भट्ट के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डोभाल चौक से राज्य निर्वाचन आयोग तक मशाल जुलूस निकाला।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार युवा कांग्रेस कार्यकर्ता डोभाल चौक पर एकत्रित हुए और रिंग रोड स्थित निर्वाचन कार्यालय तक मशाल जुलूस निकालकर चुनाव आयोग को “जगाने” का प्रयास किया। जिलापंचायत उपाध्यक्ष देहरादून अभिषेक सिंह तानु ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मतदाता सूचियों में हेरफेर के मुद्दे को संसद में गंभीरता से उठाया गया है।

देहरादून

प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष विनीत प्रसाद भट्ट ने बताया कि राहुल गांधी ने 7 अगस्त 2025 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मतदाता सूची में भारी अनियमितताओं का पर्दाफाश किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की मौजूदगी में बड़े पैमाने पर वोट चोरी और हर चुनाव में धांधली की जा रही है। भट्ट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनावों को कमजोर करने में चुनाव आयोग और भाजपा की खुली मिलीभगत का मामला उजागर किया है।

युवा कांग्रेस नेता ने घोषणा की कि “वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में भाजपा की पोल खोलने का काम करेंगे, जिसकी शुरुआत इस मशाल जुलूस से की गई है। इस प्रदर्शन में पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद्र शर्मा, वीरेंद्र पोखरियाल, सूरत सिंह नेगी, प्रवीण त्यागी, नगर निगम पार्षद रोबिन त्यागी, सरिता बिष्ट, कबिता नेग, प्रतिमा शर्मा, रितेश छेत्री, जीवन सिंह नेगी, विनीत डोभाल, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष हिमांशु रावत, डीएवी छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button