Uncategorized

सीएम की प्रेरणा से डीएम सविन बंसल का ‘प्रोजेक्ट उत्कर्ष’ बना हिट, सरकारी स्कूलों में दिखने लगा असर

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेरणा और जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर शुरू किया गया प्रोजेक्ट उत्कर्ष अब प्रत्यक्ष असर दिखाने लगा है।

जिले के सभी सरकारी स्कूलों को फर्नीचरयुक्त बनाने के साथ ही वाइटबोर्ड, विद्युत संयोजन, आउटडोर स्पोर्ट्स, वाटर टैंक, मंकी नेट, झूले, बेबी स्लाइड, वॉल पेंटिंग और खेल मैदान जैसी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।

प्रथम चरण में 46 विद्यालयों में विद्युत संयोजन, 1248 में वाइटबोर्ड, 348 में पानी की टंकी, 754 में मंकी नेट, 246 में झूले और 337 में बेबी स्लाइड उपलब्ध कराई गई है। साथ ही 46 स्कूलों में वॉलीबॉल कोर्ट और 109 में बैडमिंटन कोर्ट बनाए गए हैं। प्रत्येक कक्षा में एलईडी स्क्रीन लगाने की प्रक्रिया भी तेज हो गई है, जिसके लिए बिड फ्लोट की जा चुकी है।

केजीबीवी कोरवा और त्यूनी-चकराता निरीक्षण में डीएम ने डिजिटल बोर्ड, सीसीटीवी कैमरे, रूम हीटर, इंटरनेट, वॉशिंग मशीन, गीजर, फर्नीचर और खेल सामग्री जैसी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की समीक्षा की। ओएनजीसी और हुडको के सहयोग से 215 राजकीय विद्यालयों को 6801 फर्नीचर सेट उपलब्ध कराए गए हैं।

स्कूलों के पुस्तकालयों में समाचार पत्र, सामान्य ज्ञान की किताबें, महापुरुषों की जीवनी और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित सामग्री रखी जा रही है, ताकि बच्चे पढ़ाई के साथ कौशल विकास और व्यक्तित्व निर्माण की ओर भी बढ़ सकें।

डीएम सविन बंसल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालयों में पेयजल, शौचालय, पोषाहार और सुरक्षा व्यवस्थाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट उत्कर्ष के माध्यम से सरकारी स्कूलों के बच्चों को आधुनिक शिक्षा और खेल से जोड़कर भविष्य की प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना ही लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button