राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में लेटरल एंट्री से मिलेगी प्रवेश सुविधा

उत्तराखंड : अब प्रदेश के राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 के अतिरिक्त कक्षा 7, 8, 9 और 11 में भी लेटरल एंट्री अर्थात पार्श्व प्रवेश के माध्यम से दाखिला लेने का अवसर मिलेगा। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुमोदन के बाद इस व्यवस्था को लागू करने के लिए शासन स्तर से आधिकारिक शासनादेश जारी कर दिया गया है।
पहले इन विद्यालयों में केवल कक्षा 6 में ही प्रवेश की व्यवस्था थी, लेकिन कई छात्रों के अन्य विद्यालयों में चले जाने से उच्चतर कक्षाओं में सीटें रिक्त रह जाती थीं। इस समस्या के समाधान और विद्यालयों के भौतिक तथा मानवीय संसाधनों का बेहतर उपयोग करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। नई व्यवस्था के अनुसार, अब कक्षा 6 की नियमित प्रवेश परीक्षा के साथ-साथ कक्षा 7, 8, 9 और 11 की रिक्त सीटों के लिए पार्श्व प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को संबंधित कक्षा से एक कक्षा नीचे की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त संस्था से उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। चयन योग्यता के आधार पर होगा और रिक्त सीटों के अनुपात में प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी। आयु सीमा का निर्धारण नई शिक्षा नीति के अनुसार किया जाएगा और आरक्षण का लाभ राज्य सरकार के निर्धारित नियमों के अनुसार मिलेगा। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद इन पार्श्व प्रवेश परीक्षाओं का संचालन करेगी।
विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि इस व्यवस्था से प्रदेशभर के राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में उच्च कक्षाओं की सीटें रिक्त नहीं रहेंगी और अधिक से अधिक योग्य छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिल सकेगा। विभागीय अधिकारियों को इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए हैं ताकि अधिकतम संख्या में छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठा सकें।