देहरादून

31 अगस्त को देहरादून में दो प्रमुख परीक्षाओं का आयोजन, 17,776 अभ्यर्थी होंगे शामिल

देहरादून: शनिवार को देहरादून जनपद में दो महत्वपूर्ण परीक्षाओं का एक साथ आयोजन किया जाएगा। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) प्रारंभिक परीक्षा-2023 का आयोजन 19 परीक्षा केंद्रों पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा, जिसमें 8,314 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

इसी दिन उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा फोटोग्राफर, स्नातक सहायक, प्रतिरूप सहायक और वैज्ञानिक सहायक पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 22 केंद्रों पर प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। इस परीक्षा में 9,462 अभ्यर्थी भाग लेंगे। कुल मिलाकर दोनों परीक्षाओं में 17,776 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षाओं की निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्नता सुनिश्चित करने के लिए कुल 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जिनमें न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए 10 और अधीनस्थ सेवा परीक्षा के लिए 14 मजिस्ट्रेट शामिल हैं। अपर जिलाधिकारी (एफआर) केके मिश्रा ने गुरुवार को सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक लेकर परीक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि परीक्षा में सख्त फ्रिस्किंग होगी और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा कक्ष में नहीं लाया जा सकेगा। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्धारित समय पर परीक्षा सामग्री उपलब्ध कराएंगे और अपने केंद्रों का नियमित निरीक्षण करेंगे। आयोग के प्रतिनिधियों ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में फोटोकॉपी रूम सील रहेंगे और परीक्षा सामग्री निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही खोली जाएगी।

अपर जिलाधिकारी मिश्रा ने सभी अधिकारियों से आयोग द्वारा प्रदत्त निर्देशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने और सौंपे गए दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने दोनों परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button