देहरादून में दो मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई, दवा बिक्री पर लगाया प्रतिबंध

देहरादून : जिलाधिकारी सविन बंसल को कांवली रोड स्थित शिवा मेडिकल और अमित मेडिकोज के संचालन को लेकर शिकायत मिली थी कि ये दोनों मेडिकल स्टोर्स मानकों के अनुरूप काम नहीं कर रहे हैं। इस शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने दोनों मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान शिवा मेडिकल स्टोर में कई गंभीर कमियां सामने आईं – यहां सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा था, दवाइयां गंदे माहौल में रखी गई थीं और दवाओं की खरीद-बिक्री का रजिस्टर तक मौजूद नहीं था।
वहीं अमित मेडिकोज की स्थिति भी इससे बेहतर नहीं थी – यहां भी दवाइयां अस्वच्छ वातावरण में भंडारित और प्रदर्शित की जा रही थीं तथा खरीद-बिक्री के रिकॉर्ड व्यवस्थित नहीं थे। इन सभी कमियों को देखते हुए जांच टीम ने दोनों मेडिकल स्टोर्स की दवा खरीद-बिक्री पर तब तक पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है जब तक वे अपनी सभी कमियों को दूर नहीं करते और लाइसेंस की सभी शर्तों को पूरा नहीं करते। यह कार्रवाई जिले में दवा की गुणवत्ता और स्वच्छता के मानकों को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।