एसटीएफ उत्तराखंड ने चार दवा कंपनियों के मालिक ,प्लांट हेड को किया गिरफ्तार, अब तक 10 आरोपी दबोचे

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ ने नकली दवाइयों के काले कारोबार का बड़ा भंडाफोड़ करते हुए चार प्रतिष्ठित दवा कंपनियों के मालिक/प्लांट हेड को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ अब तक इस गिरोह के मास्टरमाइंड सहित 10 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है।
जीवन रक्षक दवाइयों की नकली पैकिंग
एसटीएफ को शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ गिरोह प्रतिष्ठित ब्रांडेड कंपनियों की जीवन रक्षक दवाइयों की हूबहू नकल कर उन्हें नकली पैकिंग में बाजार में बेच रहे हैं। इन दवाइयों से आमजन के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा पैदा हो रहा था और सरकार को भी भारी राजस्व हानि हो रही थी।
पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देश पर एसटीएफ को कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी गई। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने नकली दवा कारोबार में शामिल कंपनियों और आरोपियों पर शिकंजा कसने के आदेश दिए।
शुरुआती कार्रवाई से खुली परतें
1 जून 2025 को एसटीएफ ने पहली कार्रवाई में संतोष कुमार को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से नकली रैपर, आउटर बॉक्स, लेबल और क्यूआर कोड की भारी मात्रा बरामद हुई थी। इस मामले में थाना सेलाकुई, देहरादून में मुकदमा दर्ज हुआ और बाद में जांच एसटीएफ को सौंप दी गई।
अब तक की जांच में छह आरोपी – संतोष कुमार, नवीन बंसल, आदित्य काला, देवी दयाल गुप्ता, पंकज शर्मा और विजय कुमार पांडे गिरफ्तार हो चुके हैं।कंपनियों का खेल
एसटीएफ की जांच में खुलासा हुआ कि –
Keron Life Science Pvt Ltd (देहरादून)
BLBK Pharmcuitical Pvt Ltd (देहरादून)
Oxi Pharma Pvt Ltd (देहरादून)
Zentic Pharmacuiticals Pvt Ltd (देहरादून)
नियमों को ताक पर रखकर Beechem Biotech नामक फर्जी फर्म को भारी मात्रा में दवाइयां बेचीं। करीब 18 लाख टैबलेट बिना स्ट्रिप पैकिंग के इस फर्म को दी गईं।
आरोपी नवीन बंसल उर्फ अक्षय इन दवाइयों को राजस्थान भिवाड़ी ले जाकर नकली स्ट्रिप्स और पैकिंग में डालकर बाजार में बेच देता था।
सरकारी सप्लाई दिखाने के लिए बिलों में MRP 00.00 अंकित किया गया, जबकि किसी भी तरह का सरकारी अनुबंध आरोपी के पास नहीं था। नवीन गिरफ्तारी
1 सितंबर 2025 को एसटीएफ ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें कंपनियों के मालिक और प्लांट हेड शामिल हैं –
प्रदीप गौड़ – Zentic Pharmacuiticals Pvt Ltd, देहरादून
शैलेन्द्र सिंह – BLBK Pharmcuitical Pvt Ltd, मेरठ (उ.प्र.)
शिशिर सिंह – Oxi Pharma Pvt Ltd, देहरादून
तेजेन्द्र कौर – Keron Life Science Pvt Ltd, देहरादून
जांच जारी
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मामले में आगे भी गहनता से जांच की जा रही है। अन्य राज्यों से भी गिरोह की गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
जनता से अपील
एसटीएफ ने लोगों से अपील की है कि वे हमेशा दवाइयां केवल अधिकृत मेडिकल स्टोर से ही खरीदें और बिना बिल या संदेहास्पद पैकिंग वाली दवाइयां लेने से बचें। यदि कहीं भी नकली दवाइयों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस या संबंधित विभाग को सूचना दें।