महिला सुरक्षा पर भ्रामक रिपोर्ट की जाँच, एसएसपी देहरादून ने एसपी ऋषिकेश को सौंपी जिम्मेदारी

देहरादून :महिला सुरक्षा को लेकर प्रकाशित एक निजी सर्वे रिपोर्ट की जांच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) ऋषिकेश को सौंप दी है। यह सर्वे रिपोर्ट पी-वैल्यू एनालिटिक्स नामक निजी सर्वे/डेटा साइंस कम्पनी द्वारा जारी की गई थी, जिसमें देहरादून को देश के 10 असुरक्षित शहरों में शामिल बताया गया है।
पुलिस के अनुसार रिपोर्ट में दिए गए तथ्य और आंकड़े सरकारी आंकड़ों से पूरी तरह विपरीत हैं। इसके चलते अभिभावकों, महिलाओं और युवतियों के बीच सुरक्षा को लेकर अनावश्यक नकारात्मक माहौल बना। इसी कारण रिपोर्ट के सभी तथ्यों के परीक्षण का निर्णय लिया गया है।
एसपी ऋषिकेश ने मामले में कार्रवाई करते हुए कम्पनी के फाउंडर व मैनेजिंग डायरेक्टर प्रहलात राउत को नोटिस जारी किया है। नोटिस में निर्देश दिए गए हैं कि वे सर्वे में प्रयुक्त सभी तथ्यात्मक आंकड़ों सहित 3 दिवस के भीतर पुलिस के समक्ष प्रस्तुत हों।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सर्वे में दिए गए तथ्यों के परीक्षण के बाद ही प्रकरण में आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।