
देहरादून: उत्तराखंड में मानसून अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने सोमवार 8 सितंबर को पूरे राज्य में बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के दो-दो जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
किन जिलों में रहेगा अलर्ट
गढ़वाल मंडल: देहरादून और पौड़ी गढ़वाल
कुमाऊं मंडल: बागेश्वर और नैनीताल
इन चारों जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा। जबकि राज्य के बाकी जिलों में तेज से बहुत तेज बारिश का पूर्वानुमान है। कब तक रहेगा असर: मौसम विभाग के अनुसार 9, 10 और 11 सितंबर को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इन तीनों दिनों में भी पूरे उत्तराखंड में येलो अलर्ट लागू रहेगा।
प्रमुख शहरों का तापमान : देहरादून: अधिकतम 28°C, न्यूनतम 23°C , हरिद्वार: अधिकतम 31°C, न्यूनतम 24°C , रुद्रपुर/काशीपुर: अधिकतम 32°C, न्यूनतम 26°C , हल्द्वानी: अधिकतम 29°C, न्यूनतम 24°C
बारिश के कारण तापमान फिलहाल सामान्य बना हुआ है, जो पर्यटकों के लिए अनुकूल है।बारिश से तबाही का दौर इस बार मानसून ने राज्य में भारी तबाही मचाई है।धराली में इस सीज़न की सबसे बड़ी आपदा आई।पौड़ी गढ़वाल और चमोली (थराली) में भारी नुकसान हुआ।बागेश्वर और उत्तरकाशी (स्यानाचट्टी) में भी हालात बिगड़े, जहां यमुना नदी पर झील बनने से खतरा बढ़ गया।