उत्तराखंडदेहरादून

नौनिहाल हमारे समाज की पूंजी, सुरक्षित व शिक्षापरक माहौल देना प्राथमिकता: डीएम

देहरादून, 09 सितंबर 2025: जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज सर्वे चौक स्थित डे-केयर सेंटर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों की देखभाल, पोषण और प्रारंभिक शिक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और सेंटर को हाईटेक बनाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि “नौनिहाल हमारे समाज की पूंजी हैं, उन्हें सुरक्षित और शिक्षा अनुकूल वातावरण प्रदान करना प्रशासन की प्राथमिकता है।” उन्होंने कहा कि शहर के केंद्र में स्थित इस डे-केयर सेंटर को ऐसी सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा जिससे कामकाजी महिलाओं को राहत मिल सके और बच्चों को शिक्षा व देखभाल दोनों एक ही स्थान पर मिले।

👉 ये सुविधाएं होंगी शामिल:

स्मार्ट टीवी

ज्ञानवर्धक कॉमिक्स और किताबें

वाइटबोर्ड और डिजिटल लर्निंग बोर्ड

लाइब्रेरी कॉर्नर

बाला फर्नीचर

खेल व एक्टिविटी सामग्री

जिलाधिकारी ने मौके पर ही जिला योजना से बजट स्वीकृति देने की घोषणा की। उन्होंने बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि आवश्यक संसाधनों की सूची बनाकर शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाए।

पिछले वर्ष जनपद के 58 आंगनबाड़ी केंद्रों को हाईटेक बनाया गया था, जिसमें एलपीजी, बिजली कनेक्शन, बाला फर्नीचर, डिजिटल लर्निंग की सुविधा, लाइब्रेरी कॉर्नर, शैक्षिक पेंटिंग आदि शामिल थीं। इस वर्ष 150 और आंगनबाड़ी केंद्रों को इसी तर्ज पर अपग्रेड किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुविधा कामकाजी माताओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण, पौष्टिक आहार, खेल-कूद और प्रारंभिक शिक्षा की गतिविधियों को नियमित रूप से संचालित किया जाए।

उन्होंने सेंटर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और प्रशिक्षित स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान स्टाफ और बच्चों की संख्या कम होने पर जानकारी दी गई कि यह सेंटर एक साथ डे-केयर और मॉडर्न आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में संचालित हो रहा है। अर्बन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती का प्रस्ताव निदेशालय स्तर पर लंबित है, जिससे सुविधा और बच्चों की संख्या दोनों बढ़ेंगी।

जिलाधिकारी ने स्टाफ बढ़ाने के लिए बाल विकास निदेशक को पत्राचार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, सीडीपीओ डॉ. शिखा कंडवाल समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button