
थाना झबरेड़ा फरार चल रहे अपराधियों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई
थाना झबरेड़ा पुलिस ने छह माह से फरार चल रहे 5,000-5,000 रुपये के इनामी दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
जनपद हरिद्वार में महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों पर सख्त कार्रवाई करते हुए एवं महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए विशेष दिशा-निर्देशों के क्रम में यह कार्रवाई की गई है।
झबरेड़ा पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 69/2025 में वांछित अभियुक्तों को उनके ठिकाने से दबोच लिया। अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व विवरण:
अमन पुत्र धर्मेंद्र, निवासी फेरूपुर, थाना पथरी, जनपद हरिद्वार
महिला अभियुक्त, निवासी ग्राम फेरूपुर, थाना पथरी, जनपद हरिद्वार
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
उपनिरीक्षक अजय शाह (थानाध्यक्ष)
उपनिरीक्षक प्रीति तोमर
अपर उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह
कांस्टेबल अनिल कुमार
होमगार्ड शिवकुमार
हरिद्वार पुलिस महिलाओं की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण हेतु प्रतिबद्ध है।