
मंगलौर, 10 सितंबर 2025 — वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और जागरूकता के उद्देश्य से कोतवाली मंगलौर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं और उन्हें सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की गई।
पुलिस अधिकारियों ने साइबर अपराधों जैसे डिजिटल अरेस्टिंग, साइबर किडनैपिंग और ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों पर विशेष रूप से चर्चा की। वरिष्ठ नागरिकों को सतर्क रहने, किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या लिंक पर भरोसा न करने की सलाह दी गई।
गोष्ठी के दौरान पुलिस ने घरेलू सहायकों और नौकरों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने की अपील भी की। साथ ही, नशे के दुष्प्रभाव और उसकी रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाने पर भी ज़ोर दिया गया।
कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसएसआई रफत अली, चौकी प्रभारी, बीट अधिकारी एवं बीट कर्मचारियों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों से संवाद स्थापित किया गया। गोष्ठी में सभी प्रतिभागियों को पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबरों के साथ-साथ कोतवाली का सरकारी नंबर 01332-292292 भी उपलब्ध कराया गया, ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे तुरंत संपर्क कर सकें।