नौ अगस्त को निकलेगी टपकेश्वर महादेव की शोभायात्रा

देहरादून। राजधानी में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी भगवान टपकेश्वर महादेव की शोभा यात्रा नौ अगस्त को निकाली जाएगी। शोभा यात्रा सुबह दस बजे सहारनपुर रोड स्थित शिवाजी धर्मशाला से प्रारंभ होकर टपकेश्वर महादेव मंदिर पर समाप्त होगी। इसकी जानकारी महन्त कृष्णगिरी महाराज ने पलटन बाजार स्थित जंगम शिवालय में बुधवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी । उन्होंने बताया कि 21वीं शोभा यात्रा होने के कारण यात्रा को और अधिक आकर्षित बनाने के लिए ट्रस्ट की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है। यात्रा में दून वासियों को पहली बार भगवान शिव के 11 रूद्र रूप के दर्शन होंगे। यात्रा के दौरान बांके बिहारी जी वृंदावन, भगवान टपकेश्वर के पार्थिव शिवलिंग की झांकी समेत उनके तीन डोले श्री दूधेश्वर, श्री पतेश्वर व देवेश्वर मुख्य आर्कषक केंद्र होंगे। इस मौके पर दिगंबर भरत गिरी, मनमोहन जायसवाल आदि मौजूद रहे।