उत्तराखंड को केंद्र से 1200 करोड़ की राहत, आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी सरकारें: हेमंत द्विवेदी

देहरादून, 11 सितंबर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को आपदा राहत के लिए हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने राज्य को 1200 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
द्विवेदी ने बताया कि राज्य सरकार लगातार आपदा प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राहत और पुनर्वास कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं। केंद्र सरकार की मदद से इन प्रयासों को और अधिक गति मिल रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के सच्चे हितैषी हैं और हर आपदा के समय राज्यवासियों के साथ खड़े रहे हैं। इस बार भी उन्होंने संवेदनशील रवैया अपनाते हुए स्वयं आपदा प्रभावितों से मुलाकात की और जमीनी हालात का जायजा लिया। उन्होंने राज्य सरकार के राहत कार्यों की सराहना भी की।
द्विवेदी ने कहा कि यह राज्य का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव है। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर प्रदेश को जल्द ही आपदा से उबारने में सफल होंगे।
इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि वे सकारात्मक सोच के साथ परिस्थितियों पर प्रतिक्रिया दें और राजनीति की बजाय जनहित को प्राथमिकता दें।