
देहरादून, 11 सितंबर 2025: सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध दून पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने प्रेमनगर और रायपुर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर खुले में शराब पी रहे 45 व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की और पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई करते हुए ₹11,250 का जुर्माना वसूला। साथ ही, दो वाहनों को सीज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में इस प्रकार के अराजक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। खासकर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना, हुड़दंग करना और शराब पीकर वाहन चलाना पुलिस के रडार पर है।
अभियान का संचालन इन क्षेत्रों में हुआ:
प्रेमनगर क्षेत्र:
प्रेमनगर बाजार, नंदा की चौकी, सुद्धोवाला, झाझरा, बिधोली, पौंधा
रायपुर क्षेत्र:
मालदेवता रोड, थानो रोड, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रोड
इन स्थानों पर चेकिंग अभियान के दौरान पाया गया कि कुछ लोग सड़क किनारे, खुले में या फिर वाहनों में बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। पुलिस टीम ने ऐसे सभी व्यक्तियों को सरकारी वाहन से थाने लाया, उनसे पूछताछ की और भविष्य के लिए सख्त चेतावनी दी।
चालानी कार्रवाई:
कुल 45 व्यक्तियों पर चालान
कुल वसूला गया जुर्माना: ₹11,250
2 वाहन सीज किए गए
अभियान रहेगा लगातार जारी
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान केवल एक दिन का नहीं है। भविष्य में भी ऐसे चेकिंग अभियान जारी रहेंगे, जिससे शहर में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके।