शिव बारात में झूमे भक्त कोई बने बाराती कोई बने घराती
सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द द्वारा शिव शक्ति मंदिर में शिव-महापुराण का आयोजन

देहरादून।
तर्क से नही करुणा से चलते हैं परिवार यदि स्त्री सुधरती है तो पूरा परिवार सुधरता है स्त्री बिगड़ती है तो पूरा परिवार बिगड़ता है जो मन मे बसा है मन की आंखे उसे ही देखती हैं मन मे भगवान को बिठाओ तो आंखे सर्वत्र वही देखेंगी चिंता करने वाले का चित्त उसी चिंता में फंसा रहता है कमाओ नीति से संसार मे रहो रीति से और भजन करो प्रीति से तब पाप तुम पर स्पर्श भी नही करेगा तर्क से नही बल्कि करुणा से चलते हैं परिवार सबके प्रति करुणा का भाव होना चाहिए
उक्त विचार देवभूमि उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध कथा मर्मज्ञ ज्योतिष्पीठ व्यास आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं जी ने शिव शक्ति मंदिर सरस्वती विहार में चल रही शिवमहापुराण की कथा में व्यक्त करते हुए कहा कि
परमात्मा की दूरी ही राग द्वेष उत्पन्न करती है हमारा चित नित्य सांसारिक सुख ऐश्वर्य व विषयों में दौड़ता रहता है जो हमे अपने परमपिता से अलगाव कराता है यही पिता की दूरी हमारे अंतर्मन में दुख कष्ट द्वेष व राग उत्पन्न करते हैं अपने समस्त स्वार्थों का त्याग कर प्राणि मात्र का स्वार्थ निजी स्वार्थ समझने का पूर्ण प्रतिबिंब देखने के लिए एक ऐसे शांत सरोवर की आवश्यकता पडती है जहां पवन के झोंके जल को विचलित कर रहे हो ऐसे ही शांत चित्त जो विषय वासनाओं व समस्त अच्छी बुरी इच्छाओं से ऊपर उठकर जब प्रभु में लीन हो जाय उस ब्रह्म का प्रकाश भक्त को प्राप्त होगा परन्तु यह स्थिति सामान्य जातियों के लिए सम्भव नही जिस समय भक्त के ह्रदय में आत्म चैतन्य प्रकाशित हो जायेगा वह स्वयं ब्रह्म मय हो जायेगा विचारों के प्रवाह को नियमित कर इनकी उड़ान को सीमित कर हमें सत्य के दर्शन हो सकते हैं प्रवाह को सीमित करने का एक मात्र तरीका नियमित ध्यान व अभ्यास है जप तप ध्यान कथा श्रवण से विचारों के प्रवाह को एक निश्चित दिशा प्रदान की जा सकती है
आज शिव विवाह के पावन प्रसंग को श्रवण करते हुए भक्त गण शिव विवाह में आनन्दित होकर कोई घराती कोई बाराती बनकर झूम पड़े आयोजनकर्ताओं के द्वारा दिव्य झांकी के साथ शिव बारात निकाली गई शिव पार्वती के साथ झूम पड़े भक्त अनेक प्रकार के प्रसाद बंटा गया गजेंद्र भण्डारी जी नें कहा 10 तारीख तक चलेगी यह कथा ।
: आज विशेष रूप से समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट, सचिव गजेंद्र भंडारी ,रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी एस चौहान उपाध्यक्ष कैलाश तिवारी कोषाध्यक्ष विजय सिंह रावत वरिष्ठ मंत्री अनूप सिंह फर्त्याल शिव शक्ति मंदिर मंदिर संयोजक मूर्ति राम बिजलवान सह संयोजक दिनेश जुयाल, कनिष्ठ मंत्री सुबोध मैठानी , प्रचार सचिव सोहन सिंह रौतेला, पूर्व अध्यक्ष बी पी शर्मा पूर्व कोषाध्यक्ष मंगल सिंह कुट्टी ऑडिटर पी एल चमोली, पुष्कर सिंह नेगी, , आशीष गुसाईं, दीपक काला, गिरीश डियौडी, वेद किशोर शर्मा, करण सिंह राणा, बगवालिया सिंह रावत, जय प्रकाश सेमवाल, पुष्कर सिंह गुसाईं कैलाश रमोला नितिन मिश्रा, एस एस नेगी, सुमेर चंद रमोला, श्री कूमेर चंद रमोला, आचार्य राकेश बहुगुणा आचार्य संदीप बहुगुणा आचार्य कमल किशोर आचार्य हिमांशु मैठानी शिव शक्ति मंदिर के आचार्य पंडित उदय प्रकाश नौटियाल, पंडित सुशांत जोशी, देवेंद्र भंडारी, हेमलता नेगी, मधु गुसाईं, सुदेश बाला गुप्ता, आदि उपस्थित थे।