
देहरादून, 12 सितंबर 2025: एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देश पर देहरादून पुलिस द्वारा जनपदभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और किसी भी आपराधिक गतिविधि की रोकथाम के उद्देश्य से यह अभियान लगातार जारी है।
पुलिस की टीमें अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़कों पर उतरकर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और वस्तुओं की गहन जांच कर रही हैं। विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले इलाकों, प्रमुख चौराहों, बाजारों और बस अड्डों पर चेकिंग को तेज किया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान जनसुरक्षा के दृष्टिकोण से चलाया जा रहा है, ताकि अपराधों पर लगाम लगाई जा सके और आमजन को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जा सके।
अभियान के तहत पुलिसकर्मियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे बिना किसी को अनावश्यक परेशान किए पूरी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ अपनी ड्यूटी निभाएं।