
देहरादून 10 सितम्बर 2025: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें एक युवक पिस्तौल से बर्थडे केक काटता दिखाई दे रहा था, पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया। वीडियो सामने आने के बाद देहरादून पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया।
ऐसे हुआ खुलासा
जांच में सामने आया कि वीडियो हर्रावाला क्षेत्र का है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों की पहचान की।
अभिषेक (18) पुत्र विजेंद्र सिंह, निवासी रेलवे कॉलोनी, हर्रावाला
अमित कुमार (18) पुत्र सिकंदर महतो, निवासी मियां वाला चौक, हर्रावाला, थाना डोईवाला
कार्तिक जोशी (28) पुत्र राकेश चंद्र जोशी, निवासी मियावाला, थाना डोईवाला
नकली पिस्तौल निकली लाइटर
वीडियो में दिखाई गई पिस्तौल असली नहीं बल्कि एक लाइटर पिस्टल थी, जिसे अभियुक्तों ने बाजार से खरीदा था।
फेसबुक पर टीआरपी बढ़ाने का शौक
जानकारी के मुताबिक, 8 सितम्बर को अभिषेक का जन्मदिन था। युवकों ने फेसबुक पर टीआरपी बढ़ाने और फेमस होने के चक्कर में पिस्टल-नुमा लाइटर से केक काटने का वीडियो बनाया और अपलोड कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने नकली पिस्तौल बरामद कर तीनों युवकों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई।