
हरिद्वार पुलिस की महिला ऐच्छिक ब्यूरो ने जटिल पारिवारिक विवादों में काउंसलिंग कर 5 परिवारों को टूटने से बचाया। पुलिस लाइन रोशनाबाद में इस संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
12 सितंबर 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद, हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में महिला ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक हुई। इसमें महिला हेल्पलाइन में दर्ज जटिल पारिवारिक विवादों पर दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर सुना गया। 5 परिवारों को टूटने से बचाया गया, जबकि 3 मामलों में अगली तारीख दी गई।
बैठक में महिला सुरक्षा/हेल्पलाइन की नोडल अधिकारी व सहायक पुलिस अधीक्षक निशा यादव, मनोवैज्ञानिक प्रोफेसर अरुण कुमार, समाजशास्त्री विनोद शर्मा, अधिवक्ता रीमा साहीम, समाज सेविका रंजना शर्मा (प्रधानाचार्य), प्रभारी महिला हेल्पलाइन मायापुर उपनिरीक्षक अंशु चौधरी, कांस्टेबल पंकज रावत और महिला कांस्टेबल आंचल मनवाल ने प्रतिभाग किया।