टिहरी गढ़वाल में भारी बारिश का असर
जिलाधिकारी ने दिए आदेश, 13 सितंबर को सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

टिहरी गढ़वाल जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने आदेश जारी कर 13 सितंबर 2025 (शनिवार) को जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का निर्देश दिया है।
आदेश का उद्देश्य
प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जिले के कई हिस्सों में लगातार बारिश से भूस्खलन और सड़क अवरोध जैसी परिस्थितियाँ बन रही हैं, ऐसे में बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कड़ा निर्देश
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस निर्देश का पालन न करने पर संबंधित प्रधानाचार्य या स्कूल प्रबंधक के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए टिहरी सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और नदी-नालों के किनारे जाने से परहेज करें।
जिला प्रशासन की अपील
प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और आपात स्थिति में तुरंत कंट्रोल रूम या स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने की सलाह दी है