उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून: कोटी ईछड़ी डेम से SDRF ने बरामद किया किशोरी का शव

देहरादून: 12 सितंबर 2025 को पुलिस चौकी डाकपत्थर को सूचना मिली कि शक्ति नहर कुलाल क्षेत्र में एक महिला लापता है। सूचना के बाद SDRF टीम, अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में सर्चिंग के लिए मौके पर पहुंची।

सर्चिंग के दौरान थाना विकास नगर से जानकारी मिली कि कोटी ईछड़ी डेम क्षेत्र में एक शव दिखाई दे रहा है। SDRF टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और डेम से एक लड़की का शव बरामद किया।

मृतका की पहचान शबीना, पुत्री यासीन, उम्र 16 वर्ष, निवासी अगलाड मोरी, जनपद उत्तरकाशी के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार, उक्त लड़की पहले झूलापुल मोरी से छलांग लगा चुकी थी। शव को आगे की आवश्यक कार्यवाही के लिए जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button