उत्तराखंडदेहरादून

एसएसपी दून के निर्देशों पर गौ- तस्करों पर दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही

गौकशी तथा अवैध पशु कटान में लिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट अभियोग पंजीकृत कर गैंग लीडर सहित 02 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोतवाली सहसपुर: गौकशी व अवैध पशु कटान में लिप्त 2 अभियुक्त गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आदतन अपराधियों की पहचान कर उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

इसी क्रम में 13 सितंबर 2025 को कोतवाली सहसपुर क्षेत्र में गौकशी व अवैध पशु कटान में लिप्त 6 आदतन अपराधियों –

गैंग लीडर सलमान उर्फ मुल्ला

मुजम्मिल

अमीर उर्फ आमिर उर्फ लालू

रैंचो उर्फ शाहबान उर्फ शहबान

शादाब उर्फ फोती

उस्मान उर्फ कालु

के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरागरसी/पतरासी कर 13 सितंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर गैंग लीडर सलमान उर्फ मुल्ला पुत्र इकराम और रैंचो उर्फ शहबान उर्फ शाहबान पुत्र इकरार को खुशहालपुर सहसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। अन्य वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त

सलमान उर्फ मुल्ला पुत्र इकराम, निवासी खुशहालपुर सहसपुर, देहरादून

रैंचो उर्फ शहबान उर्फ शाहबान पुत्र इकरार, निवासी खुशहालपुर सहसपुर, देहरादून

आपराधिक इतिहास

 

सलमान उर्फ मुल्ला

मु0अ0सं0- 27/2025, धारा 3/5/11 गौवंश संरक्षण अधिनियम, थाना सहसपुर

मु0अ0सं0- 11/2025, धारा 305/(ए)/331(4)/3(5) BNS, थाना सेलाकुई

मु0अ0सं0- 218/2025, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना सहसपुर

 रैंचो उर्फ शहबान उर्फ शाहबान

मु0अ0सं0- 27/2025, धारा 3/5/11 गौवंश संरक्षण अधिनियम, थाना सहसपुर

मु0अ0सं0- 58/2023, धारा 429 भादवि व 3/5/11 गौवंश संरक्षण अधिनियम, थाना सहसपुर

मु0अ0सं0- 11/2025, धारा 305/(ए)/331(4)/3(5) BNS, थाना सेलाकुई

मु0अ0सं0- 218/2025, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना सहसपुर

पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, कोतवाली सहसपुर

व0उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली सहसपुर

उ0नि0 विवेक राठी, चौकी प्रभारी धर्मावाला

उ0नि0 कविन्द्र सिंह राणा

का0 सुधीर कुमार

का0 कुलदीप सिंह

का0 विकास त्यागी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button