
देहरादून पुलिस ने नकबजनी और वाहन चोरी की 03 अलग-अलग वारदातों का खुलासा कर एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न राज्यों से चोरी की गई 02 मोटरसाइकिलें, ज्वैलरी और अन्य सामान बरामद हुए। अभियुक्त चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए चोरी के वाहन का इस्तेमाल करता था और घटना के बाद पुलिस से बचने के लिए सामान व वाहन को सूनसान जगहों पर छिपा देता था।
घटना का विवरण
12 सितंबर को दीपेश रस्तोगी निवासी गोविन्द नगर, ऋषिकेश ने कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर दी कि जब उनकी मां बाहर गई हुई थीं, तभी अज्ञात चोर ने घर का ताला तोड़कर ज्वैलरी और अन्य सामान चोरी कर लिया। तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस की कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर गठित टीमों ने घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुखबिर तंत्र की मदद से 13 सितंबर को पुलिस ने सोनू शर्मा पुत्र राजकुमार निवासी बिजनौर, हाल अपर गंगानगर ऋषिकेश को गोलचक्कर आईडीपीएल के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से चोरी का सामान और प्रयुक्त मोटरसाइकिल (UP-20-BE-3666) बरामद हुई।
पूछताछ में अभियुक्त ने एम्स ऋषिकेश से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और दिल्ली के लक्ष्मीनगर से एक अन्य बाइक चोरी करना स्वीकार किया। साथ ही उसने बताया कि गोविन्दनगर क्षेत्र में 21 अगस्त को बंद घर में चोरी की घटना भी उसी ने अंजाम दी थी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम: सोनू शर्मा
पिता का नाम: राजकुमार
पता: मौहल्ला कुटिया कालोनी, कोतवाली शहर, बिजनौर (उ.प्र.), हाल अपर गंगानगर ऋषिकेश
उम्र: 35 वर्ष
बरामदगी
.मोटरसाइकिल UP-20-BE-3666 (संबंधित मुकदमा संख्या 449/2025)
मोटरसाइकिल DL-05-BU-6752 (लक्ष्मीनगर, दिल्ली से चोरी)
ज्वैलरी व अन्य सामान, कीमत लगभग 3 लाख रुपये (संबंधित मुकदमा संख्या 454/2025)
पुलिस टीम
निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा, प्रभारी कोतवाली ऋषिकेश
उ.नि. निखिलेश बिष्ट, चौकी प्रभारी एम्स
उ.नि. नवीन डंगवाल, चौकी प्रभारी आईएसबीटी ऋषिकेश
अ.उ.नि. राजकुमार
का. मनोज नेगी
का. दिनेश महर
का. सुधीर कुमार
कां. अभिषेक
कां. रूपेश