
आज सोमवार को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण में अभियंता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड विकास प्राधिकरण अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन उत्तराखंड के प्रांतीय महामंत्री प्रशांत सेमवाल ने कहा कि भारत रत्न डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के कार्य वर्तमान अभियंताओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। अभियंताओं को उनके पदचिह्नों पर चलते हुए समाज और देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अभियंता किसी भी विभाग की रीढ़ होते हैं। उनके तकनीकी कार्यों से न सिर्फ प्रदेश, बल्कि देश भी विकास की राह पर अग्रसर रहता है। अभियंता तकनीकी कार्यों के साथ-साथ रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी रहते हैं। कोरोना काल के दौरान भी उन्होंने सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान दिया।
अन्य वक्ताओं ने भी भारत रत्न डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के दृढ़ संकल्प और अद्वितीय कार्यों को याद किया। कार्यक्रम में उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि