उत्तराखंडदेहरादून

डीएम और एसएसपी ने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का किया ग्राउंड जीरो पर निरीक्षण

देहरादून: जनपद में रात्रि को हुई अतिवृष्टि से कई क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ। सहस्त्रधारा, मालदेवता और करलीगाड़ जैसे इलाकों में मकान, दुकानें और सड़कें मलबे की चपेट में आ गईं। कई जगह पुल बह गए और सड़कें टूटने से संपर्क मार्ग बाधित हो गया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए देर रात ही डीएम सविन बंसल और एसएसपी मौके पर पहुँचे और ग्राउंड जीरो पर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों में हालात की जानकारी ली और मौके पर मौजूद प्रशासनिक अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

प्रशासन की ओर से बताया गया कि सहस्त्रधारा क्षेत्र में कई दुकानें और मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, वहीं आईटी पार्क क्षेत्र में पानी भरने से वाहनों को नुकसान पहुँचा है। टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर भी जलमग्न हो गया है।

डीएम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए और राहत सामग्री तुरंत उपलब्ध कराई जाए। एसएसपी ने पुलिस बल को अलर्ट पर रखते हुए संवेदनशील स्थानों पर लगातार निगरानी रखने के आदेश दिए।

प्रशासन ने बताया कि इस आपदा में दो लोगों के लापता होने की सूचना है, जिनकी खोजबीन एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें कर रही हैं। साथ ही, सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ राहत कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे नदी-नालों के पास जाने से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button