
डालनवाला: स्थित एमडीडी कॉलोनी में अतिवृष्टि के चलते मलबा और गाद घरों व सड़कों में भर जाने से जनजीवन प्रभावित हो गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने एमडीडीए और नगर निगम को तत्काल कार्रवाई कर मलबा हटाने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को त्वरित राहत मिल सके।
निर्देशों के अनुपालन में एमडीडीए और नगर निगम की टीमों ने श्रमिकों और जेसीबी मशीनों की मदद से युद्ध स्तर पर मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि प्रभावित क्षेत्र को जल्द से जल्द सामान्य स्थिति में लाने का प्रयास किया जा रहा है।