उत्तराखंडदेहरादून

देश में बढ़ने लगे कोविड के मामले, उत्तराखंड में भी मिले दो नए संक्रमित

देहरादून: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में देशभर में 277 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं उत्तराखंड में भी दो नए संक्रमित मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में मिले दोनों मरीज अन्य राज्यों से आए हुए हैं। इनमें से एक महिला गुजरात से ऋषिकेश पूजा करने पहुंची थी, जबकि दूसरी महिला पश्चिम बंगाल से आई थी। दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है।

स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि सभी जिलों के सीएमओ को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग कर जांच की जाए। साथ ही सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। ऑक्सीजन की किसी प्रकार की कोई कमी न रहे, इसके लिए व्यवस्थाएं पुख्ता करने को कहा गया है। वहीं, कोविड मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में बेड भी खाली रखने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यह जानने के लिए कि उत्तराखंड में मिले दोनों मामले किस वेरिएंट से जुड़े हैं, मरीजों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोविड के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं और सतर्कता बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button