
देहरादून, 20 सितम्बर 2025: जिला प्रशासन द्वारा आपदा राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। अब तक 1152 आपदा प्रभावितों को कुल 1.21 करोड़ रुपये की धनराशि के चेक वितरित किए जा चुके हैं। इनमें अहैतुक सहायता के 975 चेक, 35 भवन क्षतिग्रस्त, 65 पक्के भवन आंशिक क्षतिग्रस्त, 27 कच्चे भवन आंशिक क्षतिग्रस्त, 2 अनुग्रह सहायता तथा 45 कृषि अनुदान के लाभार्थी शामिल हैं।

मजाड़, सहस्त्रधारा, फुलेत, क्यारा सहित अन्य क्षेत्रों में दैवीय आपदा मद से प्रभावित परिवारों को सहायता राशि दी गई है।

डीएम सविन बंसल ने संबंधित उप जिलाधिकारियों को क्षति आकलन और मुआवजा वितरण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।