
देहरादून, 22 सितंबर 2025 (सू.वि): जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन एवं जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें दूरदराज क्षेत्रों से आए 144 लोगों ने अपनी समस्याएं और शिकायतें डीएम के समक्ष रखीं। इनमें से अधिकांश का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।
डीएम ने अवैध अतिक्रमण, कब्जा और भूमि सीमांकन संबंधी मामलों पर संबंधित एसडीएम व तहसीलदारों को तय समय सीमा के भीतर कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आपदा, पेयजल, शिक्षा, घरेलू विवाद, एमडीडीए, नगर निगम, पुलिस, आर्थिक सहायता और मुआवजे से जुड़ी शिकायतें प्रमुखता से उठाई गईं।

मुख्य मामले और डीएम की कार्रवाई मेहूवाला निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने बहू द्वारा मारपीट और घर पर कब्जे की शिकायत की। डीएम ने भरण-पोषण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग दर्ज कराने के निर्देश दिए।
विधवा विशाखा ने पति की मृत्यु के बाद बीमा क्लेम न मिलने की शिकायत की। डीएम ने फर्म पर जल्द बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए।
अनुराधा देवी ने पति के निधन के बाद ऋण माफी आवेदन पर कार्रवाई न होने की शिकायत की। डीएम ने एएसडीएम सदर को दस्तावेजों सहित फाइल प्रस्तुत करने को कहा।
71 वर्षीय महिला ने एमडीडीए मानकों के विरुद्ध बहुमंजिला भवन निर्माण की शिकायत की। डीएम ने एमडीडीए अधिकारी को लिखित जवाब दाखिल करने को कहा।
कालिका मार्ग निवासी निशा ने घर की दीवार से करंट आने की समस्या उठाई। डीएम ने तत्काल रिपोर्ट तलब की।
रेश्मा बिष्ट ने पति द्वारा भरण-पोषण न दिए जाने की शिकायत की। डीएम ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को विधिक सहायता सुनिश्चित करने को कहा।
पथरिया पीर निवासी नीतू ने स्वरोजगार ऋण न मिलने की शिकायत की। डीएम ने जीएमडीआई से एटीआर मांगा।
आपदा व भूमि विवाद से जुड़े मामले करनपुर, कोंडोई, खैरी, हल्द्वाड़ी और छौंटाड़ क्षेत्रों में अतिवृष्टि से हुए नुकसान पर डीएम ने प्रभावितों को एसडीआरएफ मानकों के अनुसार सहायता देने के निर्देश दिए।पुरकुल और सिगली में अवैध कब्जों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
डोईवाला में सरकारी भूमि पर कब्जा मामले में एटीआर मांगा गया। विकासनगर में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा न मिलने की शिकायत पर डीएम ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
भोगपुर और आर्य नगर में सीमांकन न होने पर संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी।
अन्य समस्याएं राशन दुकान 6 किमी दूर होने पर पूर्ति अधिकारी को नजदीकी दुकान में कार्ड ट्रांसफर करने के निर्देश।
गुलाबी राशन कार्ड बनाने की मांग, संचार नेटवर्क दिक्कत, सीवर लाइन सफाई, पानी के बिल, पेड़ों की लापिंग जैसी शिकायतों पर भी विभागीय कार्रवाई तय हुई।
जनता दर्शन में अपर जिलाधिकारी (एफआर) केके मिश्रा, एसडीएम स्मृता परमार, एसडीएम अपूर्वा सिंह, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, डीडीओ संजय कुमार, डीईओ प्रेमलाल भारती, तहसीलदार विवेक राजौरी, डीएसओ केके अग्रवाल, डीएसडब्ल्यूओ दीपांकर घिल्डियाल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।