
देहरादून, 25 सितंबर 2025 (सूचना विभाग): जिलाधिकारी सविन बंसल ने आपदाग्रस्त भीतरली और कंडरियाना क्षेत्रों का निरीक्षण कर क्षेत्रवासियों की समस्याएँ सुनीं और अधिकारियों को युद्धस्तर पर कार्य करते हुए जनजीवन सामान्य करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि बजट प्रतीक्षा किए बिना सीधे कार्रवाई करते हुए खेत, खलियान, निजी भवन, ग्रामीण मार्ग, पुलिया, बिजली और पानी 2 दिन के भीतर दुरुस्त किए जाएँ। वरिष्ठ अधिकारियों को क्षेत्र में कैम्प कर राहत कार्यों का समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
मजाड़ा, कार्लीगाड, फुलेत छमरोली, गाढ, गदेरे और ढौंड-ढंगार सहित दुर्गम क्षेत्रों तक प्रशासनिक अमले ने पहुँच बनाकर प्रभावितों से संवाद किया और क्षति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाए बिना जिला प्रशासन चैन से नहीं बैठेगा।