
देहरादून, 24 सितंबर 2025: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने जिले में स्थित विभिन्न कोचिंग संस्थान प्रबंधकों/संचालकों के साथ गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी का उद्देश्य UKSSSC द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा के दौरान नकल विरोधी कानून के तहत दर्ज अभियोग के संदर्भ में फीडबैक लेना और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था।
कुछ कोचिंग संस्थानों द्वारा अवांछनीय तत्वों द्वारा कक्षाओं को बाधित करने और छात्रों पर दबाव डालने की शिकायतों पर एसएसपी ने स्पष्ट किया कि संचालक बिना किसी भय के अपनी कक्षाओं का नियमित संचालन जारी रखें।

गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र के फोटो आउट होने के मामले में नकल विरोधी कानून के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश को विवेचना सुपुर्द की गई और टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी ने कोचिंग संचालकों को जानकारी दी कि शासन स्तर पर पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है, जिसका कार्यक्षेत्र पूरे प्रदेश में है और इसकी निगरानी उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश करेंगे। एसआईटी प्रकरण के सभी पहलुओं की गहन विवेचना कर प्रभावी कार्रवाई करेगी। इसके अलावा, किसी भी छात्र, अभ्यर्थी या अन्य व्यक्ति को जानकारी साझा करने हेतु एसआईटी द्वारा जल्द ही ई-मेल और मोबाइल नंबर जारी किए जाएंगे।

गोष्ठी में एसएसपी ने राज्य में लागू सख्त नकल विरोधी कानून के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी और कोचिंग संचालकों को अपने संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को भी इस कानून के बारे में अवगत कराने के निर्देश दिए। उपस्थित सभी संचालकों ने सुझावों और साझा की गई जानकारियों का स्वागत किया।