
देहरादून, 29 सितम्बर: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सेवा पर्व के तहत वन विभाग द्वारा संतला देवी मार्ग स्थित झाड़ीवाला में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मंत्री ने पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार हैं और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में इनकी अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि केवल पौधा लगाना ही पर्याप्त नहीं, बल्कि उनकी सुरक्षा और पालन-पोषण भी जरूरी है।

मंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को विकसित करने और नवोन्मेषी कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले 11 वर्षों में देशहित और जनकल्याण के क्षेत्र में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि सेवा पर्व इन्हीं कार्यों को समर्पित है और जनता की सेवा के संकल्प को मजबूत करता है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य गोविंद सिंह पुंडीर, प्रधान हरिकला पुन, डीएफओ नीरज कुमार, रेंजर रुचि चौहान, नैन सिंह पंवार, प्रेम सिंह पंवार और कंचन रावत सहित वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।