
हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के नेतृत्व में “ऑपरेशन रिकवरी” अभियान लगातार लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला रहा है। इसी क्रम में लक्सर पुलिस ने ₹3,36,000 कीमत के 14 खोए मोबाइल बरामद कर उनके असली मालिकों को वापस सौंप दिए।

पुलिस के अनुसार, थाना स्तर पर मोबाइल बरामदगी हेतु विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सीईआईआर पोर्टल पर अपलोड किए गए मोबाइल की लोकेशन और यूजर आईडी का पता लगाकर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली और हरियाणा से मोबाइल बरामद किए।

खोए मोबाइल मिलने पर लोगों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया और इस पहल की सराहना की।